द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा में बड़ा बदलाव किया जा सकता है. यह बड़ा बदलाव मुख्यमंत्री की सुरक्षा में लगातार हो रही चूक को देखते हुए किया गया है. मुख्यमंत्री की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालने वाले स्पेशल सिक्योरिटी गार्ड में 50 नए पुलिस पदाधिकारी व कर्मी शामिल किए जाएंगे. इसमें तीन इंस्पेक्टर, 11 दरोगा एवं 20 सहायक अवर निरीक्षक के साथ-साथ करीब डेढ़ दर्जन सिपाहियों की भी प्रतिनियुक्ति की गई है. सूत्रों के हवाले से यह खबर निकल कर सामने आ रही है.
विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट