द एचडी न्यूज डेस्क : बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती को लेकर बिहार बीजेपी प्रदेश कार्याल में आज बैठक की गई. कुंवर सिंह की जयंती पर विजय उत्सव मनाने की तैयारी चल रही है. 23 अप्रैल को जगदीशपुर आरा में विजय उत्सव कार्यक्रम का आयोजन होगा. कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सम्मिलित होंगे. तैयारी की समीक्षा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल के नेतृत्व में बैठक हो रही है.
आपको बता दें कि प्रदेश मुख्यालय में बाबू वीर कुंवर सिंह के विजयोत्सव कार्यक्रम के निमित्त भाजपा के सभी मंत्रियों, विधायकों व प्रदेश पदाधिकारीगण की बैठक आयोजित की गई है. इस बैठक में डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद, डिप्टी सीएम रेणु देवी, प्रदेश संगठन मंत्री भीखूभाई दलसानिया, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय, पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे सहित कई बड़े नेता मौजूद हैं.
वहीं बैठक के बाद भाजपा के विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद चिराग पासवान पर कटाक्ष किया है. मीडिया ने उनसे पूछा कि चिराग पासवान की मांग है कि हाजीपुर स्टेशन का नाम रामविलास पासवान के नाम करने का प्रस्ताव रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से किया है. इस पर हरिभूषण ठाकुर ने कहा कि नाम परिवर्तन करना कितना सार्थक होगा यह समय बताएगा. मूर्ति अगर चिराग पासवान लगाते हैं तो अच्छी बात है. रामविलास पासवान बड़े नेता थे.
भाजपा विधायक ने आगे कहा कि लोजपा को लोकसभा चुनाव में छह सीटें मिली थी. छङ सीटों में तीन अनुसूचित जाति सुरक्षित सीट खुद अपने परिवार के लोग के लिए रख लिया. छह सीटें में से तीन सीटें चिराग परिवार ने अपने परिवार के सदस्यों को दे दिया. चिराग अनुसूचित जाति के मसीहा बनते हैं. तीन सीटें अनुसूचित जनजाति सुरक्षित सीट समाज के लोगों के बीच बांटे. अनुसूचित जाति के आरक्षित तीन सीटों को अपने परिवार में रखकर कैसे मसीहा बने हैं. चिराग अपने परिवार की तरफ हमेशा दिखते हैं..
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट