द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना में अवैध शराब का काला खेल लगातार जारी है. गंगा के उस पार से पटना में टेंपों पर भारी मात्रा में अवैध देशी शराब की खेप को एंटी लिकर टास्क फोर्स की टीम ने पकड़ा है. गुप्त सूचना पर एक टैंपों में हाजीपुर के रास्ते दीघा पुल से लाए जा रहे 250 लीटर अवैध देशी शराब की खेप को तस्कर सूरज कुमार के साथ गिरफ्तार किया है.
बताया जा रहा है कि गिरफ्तार सूरज कुमार अवैध शराब को दानापुर ले जाने के फिराक में था. जिसकी सुचना पर दीघा पुलिस की एएलटीएफ की टीम ने करवाई की है. वहीं मद्य निषेध उत्पाद अधिनियम के तहत दीघा पुलिस ने पांच अन्य लोगों को शराब का सेवन करने के मामले में गिरफ्तार किया है. पकड़ में आए लोगों का ब्रेथ एनेलाइजर से जांच में शराब पीने की पुष्टि हुई है. जिसके बाद मद्य निषेध कानून के तहत दीघा पुलिस की ओर से आगे की कार्रवाई जारी है.
अन्नु प्रकाश की रिपोर्ट