द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना के पिरबहोर थाना क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां कदमघाट से भारी मात्रा में देशी शराब की खेप बरामद कि गई है. दरअसल, शराब अनोखे तरीके से डिलीवरी करने की लिए सबलपुर दियारा इलाके से सिलेंडर में तहखाना बनाकर लाया जा रहा था. वहीं इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए पीरबहोर थाना प्रभारी सबीउल हक ने बताया कि कई दिनों से इनपुट मिल रही थी कि अनोखे तरीके से शराब तस्करों के द्वारा शराब की खेप दियारा इलाके से लाई जा रहीं है. पुलिस को भनक लगते ही शराब तस्कर सावधान हो जा रहे थे.
हालांकि मंगलवार को कदमघाट से नाव पर सवार एक युवक को सिलेंडर में तहखना बनाकर करीब 50 लीटर देशी शराब के साथ शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है. शराब तस्कर का नाम भूषण राय बताया जा रहा है. जो कि सबलपुर दियारा का रहने वाला बताया जा रहा है. भूषण राय शराब डिलीवरी का काम करता था. लेकिन जो शराब माफिया है उसका नाम भोली राय बताया जा है. भूषण के जरिए शराब की खेप नाव के जरिए पटना लाई जा रही थी है. पीरबहोर थाना की पुलिस शराब तस्कर को पकड़ पूछताछ कर आगे की कार्रवाई कर रही है.
अन्नु प्रकाश की रिपोर्ट