पटना ब्यूरो
नयी दिल्ली: एक तरफ गुरुवार को देश के 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना के नए मामले सामने नहीं आए। दूसरी तरफ मुंबई, दिल्ली, अहमदाबाद और चेन्नै जैसे महानगरों में कोरोना के ढेर सारे मामले सामने आने से Covid-19 मरीजों की संख्या 56 हजार के पार पहुंच गई। अच्छी बात यह है कि ठीक हुए लोगों की संख्या भी 16,000 को पार कर गई है। विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की ओर से जारी कए गए आंकड़ों से पता चलता है कि बुधवार सुबह से लेकर गुरुवार तक कोरोना 5000 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। देशभर में कोरोना के चलते जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 1,800 के पार पहुंच गई है जबकि अर्धसैनिक बलों में भी मौतें होने की जानकारी सामने आई है।
अधिकारियों ने कहा कि मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर तैनात सीआईएसएफ के 55 वर्षीय हेड कॉन्स्टेबल की कोरोना वायरस के कारण मौत हो गई जबकि बीएसएफ के दो जवानों की भी मौत हो गई है। बीएसएफ में संक्रमण के 41 नए मामले सामने आए हैं, जिससे इस बल में संक्रमण के मामले बढ़कर 193 हो गए। कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में अग्रिम मोर्चे पर तैनात बड़ी संख्या में स्वास्थ्यकर्मी और सुरक्षाकर्मी हाल के दिनों में कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं। एक अधिकारी ने कहा कि अकेले महाराष्ट्र में कम से कम 531 पुलिसकर्मी कोविड-19 से संक्रमित हैं और उनका राज्य के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। इनमें 51 अधिकारी और 480 कॉन्स्टेबल शामिल हैं। इन पुलिसकर्मियों में से अभी तक 39 ठीक हो गए हैं जबकि पांच पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है। मध्य प्रदेश में संक्रमण के मामले बढ़कर 3,252 हो गए क्योंकि 114 और व्यक्ति कोविड-19 से संक्रमित पाए गए। इनमें से 47 मामले भोपाल से आए हैं।
संक्रमण के मामलों में महाराष्ट्र और गुजरात अभी सबसे ऊपर हैं। तमिलनाडु में मामले 5000 के पार हो गए हैं क्योंकि दिन में वहां 580 नए मामले सामने आए। दक्षिणी राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 37 हो गई है क्योंकि दिन में दो और महिलाओं ने कोविड-19 के चलते दम तोड़ दिया। राज्य में सामने आए नए मामलों में से बड़ी संख्या में मामले चेन्नै के कोयमबेडू बाजार से जुड़े हुए हैं, जिसे एशिया का सबसे बड़ा सब्जी बाजार माना जाता है। राज्य में ऐसे व्यक्तियों की संख्या 3,822 है, जिनका अभी भी इलाज चल रहा है जबकि समग्र मामले बढ़कर 5,409 हो गए हैं। केरल में लगातार दूसरे दिन राज्य में कोविड-19 का कोई नया मामला सामने नहीं आया। साथ ही एक मई, तीन मई और चार मई को भी कोई नया मामला सामने नहीं आया था। आंध्र प्रदेश में 56 नए मामले सामने आए हैं, जिससे वहां कुल मामले बढ़कर 1833 हो गए हैं। उत्तर प्रदेश में 61 नए मामले सामने आए, जिससे वहां कुल मामले बढ़कर 3,059 हो गए। अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में भी कोविड-19 का कोई नया मामला सामने नहीं आया और वहां दो और कोविड-19 मरीजों को ठीक होने के बाद छुट्टी दी गई, जिससे वहां ठीक हुए कुल लोगों की संख्या बढ़कर 38 हो गई। इससे राज्य में उपचार करा रहे मरीजों की संख्या अब 21 हो गई है।