द एचडी न्यूज डेस्क : मुजफ्फरपुर के बोचहां विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान सबुह सात बजे से जारी है. दोपहर एक बजे तक 34.80 फीसदी मतदान हुआ है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास ने बताया कि शांतिपूर्ण तरीके से मतदान जारी है. इस बार 350 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाया गया है लगातार वेबकास्टिंग के जरिए मोनिटरिंग की जा रही है. अब तक कहीं से कोई कंप्लेन नहीं आया है छोटी मोटी कंप्लेन आई है जिसका निष्पादन कर दिया गया.
आपको बता दें कि बोचहां विधानसभा उपचुनाव सीट के लिए मतदान आज सुबह सात बजे शुरू होगा. कुल दो लाख 90 हजार मतदाता 13 उमीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. विधानसभा उपचुनाव के लिए 350 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. बीजेपी, राजद, कांग्रेस और वीआईपी ने अपने उम्मीदवार उतारे हैं.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट