द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना में आज विशेष निगरानी की टीम ने रुपक कुमार के कई ठिकानों पर छापेमारी की. असिस्टेंट इंसेपेक्टर जनरल प्रिजन के पद पर पदस्थापित हैं. रुपक कुमार के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज है. रुपक कुमार के कार्यालय और आवास पर छापेमारी चल रही है.
आय से अधिक संपत्ति मामले में अधिकारी के घर स्पेशल बिजनेस यूनिट की टीम के द्वारा छापेमारी जारी है. बताते चलें कि राजधानी पटना में आर्थिक अपराध इकाई के साथ-साथ निगरानी विभाग की छापेमारी इन दिनों काफी सक्रिय है. विजिलेंस की टीम भ्रष्टाचार में सम्मिलित अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में आय से अधिक संपत्ति के मामले को लेकर सहायक जेलर रूपक कुमार के ठिकानों पर निगरानी विभाग की टीम की छापेमारी चल रही है.
दरअसल, उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले का पता चला था. जिसके बाद विजिलेंस की टीम की उनके खिलाफ 10 अप्रैल को मामला दर्ज कर छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. हालांकि अभी तक पूर्ण रूप से कितनी रकम की बरामदगी हुई है, यह कह पाना मुश्किल है. छापेमारी पूरी होने के बाद ही इस मामले पर कुछ कहा जा सकता है. फिलहाल निगरानी विभाग की टीम ने सहायक जेल आईजी रमकुमार के राजधानी पटना स्थित आवास और कार्यालय पर छापेमारी कर रही है.
अन्नु प्रकाश की रिपोर्ट