द एचडी न्यूज डेस्क : पटना से बेहद दुखद खबर- स्वामी हरिनारायणानंद जी नहीं रहे. रविवार की रात पटना के एक निजी अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली. वे भारत साधु समाज के आजीवन महामंत्री रहे. बिहार में साधु समाज के संगठन और समारोहों में उनकी सक्रिय उपस्थिति रहती थी. जन्म सीवान जिले के केवटलिया गांव में हुआ था. बचपन में ही घर-परिवार छोड़ साधु हो गए थे.
पटना के राजा बाजार में बिहार सांस्कृतिक विद्यापीठ उनकी समाज और संस्कृत जगत को अनुपम देन है. दिल्ली के चाणक्यपुरी में भी साधु समाज का विशाल भवन उनके प्रयासों से बना. अब उनके मठों और आश्रमों की करोड़ों की संपत्ति पर कुछ लोग गिद्ध दृष्टि लगाये बैठे हैं. समाज को सजग और सतर्क रहना होगा, वरना उनकी विरासत पर संत वेषधारी आपराधिक लोग कब्जा जमा लेंगे.
जानकारी के लिए बता दें कि स्वामी हरिनारायणानंद जी महाराज ,नेहरु से लेकर इंदिरा गांधी तक के करीबी रहे. जब वे बीमार पड़े तो यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी 2018 में उनको देखने पटना आए थे. बिहार के सीएम नीतीश कुमार भी खुद तारा नर्सिंग होम जाकर स्वामीजी का हाल समाचार लिया था. उनके निधन से समाज और धर्मजगत को बड़ी क्षति हुई है. ओम शांति
अभय नंदन की रिपोर्ट