कोरोना की वजह से देश में दो चरणों में 40 दिनों का लॉकडाउन पूरा होने के बाद तीसरे चरण में कई शर्तों के साथ हर जोन में थोड़ी-थोड़ी राहत दी गई है. लेकिन यह राहत आज गुरुवार 3 बड़े हादसों का गवाह बना. विशाखापट्टनम और रायगढ़ के बाद अब कुड्डालोर में भी बड़ा हादसा हो गया. हादसे में 7 लोग घायल हो गए हैं. तमिलनाडु के कुड्डालोर में नेवेली लिग्नाइट कॉरपोरेशन (एनएलसी) में बॉयलर फट गया. शुरुआती रिपोर्टों में बताया गया है कि बॉयलर विस्फोट में 7 लोग घायल हुए हैं जिसमें 4 की हालत गंभीर बताई जा रही है.