जमुई:- बाहर से आए कुल 182 अप्रवासी मजदूरों को क्वॉरेंटाइन किया गया है. चकाई प्रखंड के विभिन्न सेंटरों पर क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया जहां बाहर से लौटे अप्रवासी मजदूरों को रखा जाएगा साथ ही जो अन्य लोग भी बाहर से आएंगे उन्हें भी 21 दिनों तक क्वॉरेंटाइन सेंटर में ही रखा जाएगा. इसी दौरान गुरुवार को तीन अलग-अलग जगहों पर सीलफरी नावाडीह हाईस्कूल, संत जोसेफ, फाल्गुनी प्रसाद महाविद्यालय में कुल 182 लोगों को क्वॉरेंटाइन किया गया. प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील कुमार चांद ने बताया कि बाहर से आए हुए सभी लोगों को खाने पीने और रहने की व्यवस्था सरकार के द्वारा की जा रही है, साथ में यह भी कहा कि 21 दिनों के उपरांत इन सभी लोगों को घर के लिए छोड़ दिया जाएगा. अधिकारी ने बताया कि आने वाले वक्त में और भी लोग बाहर से आने वाले हैं जिसकी व्यवस्था सरकार के द्वारा की जाएगी.
चकाई से अमित कौशिक की रिपोर्ट