द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में शराबबंदी का खुला मजाक बनते दिख रहा हैं. पूर्ण रूप से शराब बंद होने के बाद भी शराबी अपना व्यवस्था कर ही लेते हैं. जिसमें शराबी का कोई दोष नही हैं. शराब माफिया और इस पर लगाम लगाने वाले अधिकारियों का दोष है. हम आपको जो यह तस्वीर दिखाने जा रहे हैं चौकाने वाली हैं.
दरसअल, यह वीडियो सीवान के एमएच नगर थाना क्षेत्र के हसनपुरा बाजार के बड़ी मस्जिद के समीप की हैं जहां नशे के हलात में यह बुजुर्ग बीच रोड पर हाई वोल्टेज ड्रामा कर रहा हैं. स्थानीय लोगों ने इस पियकड का वीडियो बनाकर फेसबुक और वाट्सअप पर डालकर तेजी से वायरल कर रहें हैं. स्थानीय लोगों ने जब इस घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस हल्के में लेते हुए कहा कि दिखवा लेते हैं. लेकिन घंटों बीच जाने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई. दोबारा लोगों ने थाने में मौजूद अन्य अधिकारियों के नंबर पर फोन करते हैं तो उधर से जवाब आता हैं कि गस्ती की गाड़ी कही गई हैं आता है तो दिखवा लेते हैं.
आपको बता दें कि थाने के साहब यही नहीं रूके उन्होंने तो सीएम नीतीश कुमार से भी ऊपर उठकर थाने से फोन पर आदेश देते है कि टांगकर साइड कर दीजिए. अगर हमलोग चलान भी काटते हैं तो वो क्या देगा. अब जरा गौर कीजिएगा सरकारी पैसा उठाने वाले थाने के अधिकारी अगर फोन पर इस तरह आदेश लोगों को देते रहें हैं तो शराब मुक्त बिहार कैसे बनेगा. यानी यह साबित हो गया कि पुलिस को जहां मोटी रकम मिलेगी वहीं पुलिस पहुंचेगी वरना नहीं.
विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट