द एचडी न्यूज डेस्क : रामनवमी के एक दिन बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन अपने सहयोगियों के साथ आज पटना महावीर मंदिर पहुंचे. महावीर मंदिर एवं उसके आसपास के सड़कों की साफ-सफाई किए. मंत्री खुद झाड़ू लगाए और पानी से सभी सड़कों को साफ किया.
मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि रामनवमी हमलोग का पवित्र त्यौहार है. आज हम पटना के ऐतिहासिक महावीर मंदिर से स्वच्छता अभियान की शुरुआत की है. हमें उम्मीद है कि जो भी श्रद्धालु पूजा करने आएंगे वह स्वच्छता पर विशेष ध्यान देंगे. साफ-सफाई ही सबसे बड़ी पूजा है. पूजा के साथ-साथ स्वच्छता पर भी ध्यान देना बहुत जरूरी है.
उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के तीन साल बाद इस बार रामनवमी धूमधाम से मनाई जा रही है. उम्मीद है इस वार की झांकियों में ज्यादा भीड़ होगी. मंत्री नितिन ने आगामी 10 अप्रैल को श्री श्री रामनवमी के पावन अवसर पर पटना के महावीर मंदिर एवं उसके आस-पास के जगहों पर सफ़ाई अभियान में श्री रामनवमी अभिनंदन समिति के सदस्यों के साथ भाग लिया.
नितिन नवीन ने ट्वीट क जरिए अपील की कि सभी पटनावासी से निवेदन है की अपने-अपने क्षेत्र से निकलने वाली शोभा यात्रा में शामिल हो कर इससे भव्य बनाएं एवं डाकबंगला चौराहा पहुंचकर सभी झांकियां का आनंद अवश्य लें. रामनवमी के अवसर पर पटना में इस बार श्री श्री रामनवमी शोभा यात्रा अभिनंदन समिति की ओर से भव्य तैयारी की जा रही है. इस बार विभिन्न पूजा समितियां द्वारा शहर के 44 स्थानों से शोभा यात्रा निकाली जाएगी.
देश के विभिन्न क्षेत्र से आए कलाकारों द्वारा झांकियों को बनाया जा रहा है जिसका स्वागत रामनवमी को डाकबंगला चौराहे पर होगा. स्वागत के लिए आकर्षक तोरण द्वार, पुष्प वर्ष, स्थानीय कलाकार भक्ति गीतों, आदि की तैयारी की गई है.
विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट