नई दिल्ली : पेट्रोल और डीजल के रविवार के रेट जारी कर दिए गए हैं. एक बार फिर से पेट्रोल-डीजल के दाम में राहत मिली है. शुक्रवार की तरह शनिवार को पेट्रोल-डीजल की कीमत में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है. उससे पहले लगातार कई दिनों तक पेट्रोल-डीजल के रेट बढ़े थे, जिससे लोगों की जेब पर महंगाई का मार पड़ी थी. अप्रैल महीने में आज तीसरा दिन है, जब पेट्रोल-डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
दिल्ली में शनिवार को पेट्रोल-डीजल के दाम
देश की राजधानी दिल्ली में शनिवार को पेट्रोल और डीजल की कीमत में बढ़ोतरी नहीं हुई है. इसकी वजह से दिल्ली में शुक्रवार की तरह ही एक लीटर पेट्रोल के लिए 105.41 रुपए देने होंगे, जबकि एक लीटर डीजल के लिए 96.67 रुपए लगेंगे.
बिहार के प्रमुख शहरों में शनिवार को पेट्रोल-डीजल के दाम
पटना- पेट्रोल 116.44 रुपए प्रति लीटर और डीजल 101.25 रुपए प्रति लीटर
भागलपुर- पेट्रोल 117.28 रुपए प्रति लीटर और डीजल 102.03 रुपए प्रति लीटर
दरभंगा- पेट्रोल 116.93 रुपए प्रति लीटर और डीजल 101.70 रुपए प्रति लीटर
मधुबनी- पेट्रोल 117.43 रुपए प्रति लीटर और डीजल 102.17 रुपए प्रति लीटर
मुजफ्फरपुर- पेट्रोल 117.05 रुपए प्रति लीटर और डीजल 101.82 रुपए प्रति लीटर
नालंदा- पेट्रोल 116.83 रुपए प्रति लीटर और डीजल 101.63 रुपए प्रति लीटर