मुंबई : भोजपुरी सुपर स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ और अभिनेत्री आम्रपाली दुबे की जोड़ी भोजपुरी सिनेमा की सुपरहिट जोड़ी माना जाता है. दोनों ने साथ में कई फिल्मों में काम किया हैं. बता दें कि इन दिनों दोनों अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं. इसकी जानकारी खुद दिनेश ने सोशल मीडिया पर सभी को दी है. दरअसल, दिनेश ने आम्रपाली के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो एक्ट्रेस के चेहरे पर फूल लगा रहे हैं.
आपको बता दें कि निरहुआ और आम्रपाली अपनी फिल्म इस वक्त नेपाल में हैं. जहां दोनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘निरहुआ बनल करोड़पती’ शूटिंग कर रहे हैं. इसकी एक तस्वीर निरहुआ ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. जिसमें वो आम्रपाली के साथ रोमांस करते हुए दिख रहे हैं. तस्वीर को शेयर करते हुए निरहुआ ने कैप्शन में लिखा कि, लव इन नेपाल. बता दें कि ये दोनों ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री के साथ-साथ ऑफस्क्रीन केमिस्ट्री के लिए भी चर्चा में रहते हैं.