द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना से गुरुवार की रात एक हैरान करने वाली खबर सामने आयी. पटना के गांधी घाट में मनचलों ने उपद्रव मचाया. अर्घ्य देने के बाद लड़कियों के साथ की बदसलूकी की. एसएसपी और सिटी एसपी ने हालात का जायजा लिया. बता दें कि चैती छठ पूजा नवरात्र, रामनवमी और रमज़ान को लेकर जिला प्रशासन द्वारा बैठक कर जहां सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम के दावे किए गए थे. उन दावो की पोल खोलते नजर छठ पर्व में घाटों पर उमड़ी श्रद्धालुओं व छठ वर्तियों के भीड़ को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है.
दरअसल, कोरोना काल में दो सालों के रोक के बाद पटना के 26 घाटों पर जिला प्रशासन के द्वारा व्यवस्थाएं की गई है. जिसमें छठव्रती गंगा घाट पर भगवान भास्कर को संध्या अर्ध्य देने पहुंचे. वहीं लोगों की बढ़ती भीड़ को कन्ट्रोल करने के लिए तैनात पुलिसकर्मी कम पड़ गए हैं. भीड़ इस कदर हावी हो गया कि एनआईटी घाट पर संध्या अर्ध्य देने के दौरान जलते हुमाद की चपेट में एक महिला आ गई, जिसमें वो घायल हुए है.
वहीं भीड़ के बीच एम्बुलेंस को ले जाना वहां हैनात मेडिकल कर्मियों को महंगा पड़ गया है. फिलहाल आनन-फानन में भीड़ को तीतर-बितर कर घायल युवती को अस्पताल पहुंचाया गया है. जहां उसका इलाज कराया जा रहा है. वहीं दूसरी घटना एनआईटी घाट से कुछ दूर आगे कृष्णा घाट के समीप टो-टो वाहन और एक कार ड्राइवर के बीच तु-तू और मैं-मैं के बाद जमकर बीच सड़क भीड़ के बीच मारपीट होने लगा. जिसके बाद सड़क पर भगदड़ मच गया. हालांकि स्थानीय लोगों ने तुरंत दो वाहनों के बीच हुए विवाद को सुलझाया. हालांकि इस बीच कार के शीशे व वाहन दोनों क्षतिग्रस्त हुए है.
अन्नु प्रकाश की रिपोर्ट