द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में एमएलसी चुनाव का खत्म हो गया है. आज परिणाम भी आ गया है. इस बीच मीडिया से बातचीत करते बिहार सरकार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि हमने अधिकतम सीटों पर जीत हासिल की है. बता दें कि अबतक 17 सीटों के परिणाम आए. 11 सीटों पर एनडीए की जीत हुई है, जिसमें से सात पर बीजेपी और चार पर जदयू ने जीत हासिल की है. जबकि चार पर राजद और दो पर निर्दलीय उम्मीदवार की जीत हुई है.
मीडिया ने शाहनवाज हुसैन से कहा कि राजद एक सीट से छह सीट पर आ गई. तेजस्वी यादव कह रहे थे कि तमाम सीटों को जीतेंगे. उन्होंने कहा कि वह हर दिन एक नया बयान देते हैं और नया बयानबाजी करते हैं. इंजीनियर सच्चिदानंद राय जो कि सारण से निर्दलीय उम्मीदवार थे. उनके जीत को लेकर भी उन्होंने कहा कि कुछ सीटें जो हमने सोची थी कि बीजेपी जीतेगी उस पर भी किसी और का विजय हुआ.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट