द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना से इस वक्त बड़ी खबर आ रही है जहां शास्त्री नगर थाना क्षेत्र अटल पथ ओवर ब्रिज के पास दो गाड़ियों में जबरदस्त टक्कर हुई. जिसमें पांच से छह लोग बुरी तरीके से घायल हो गए. स्कॉर्पियो और इनोवा में टक्कर हुई है. स्कॉर्पियो पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई. सड़क के किनारे अभी भी गाड़ी वहां पर मौजूद है.
आपको बता दें इस टक्कर में करीब पांच से छह लोग गंभीर रूप से घायल बताये जा रहे हैं. जिन्हें निजी अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया. मौके वारदात पर शास्त्रीनगर थाने की पुलिस पहुंच गई है. पूरी तरीके से जांच की जा रही है. बता दें कि आए दिन शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र या अटल पथ पर सड़क दुर्घटना में लोगों की जाने जाती रहती है. कई बार ट्रैफिक पुलिस के द्वारा स्पीड ग्रेडिंग मशीन के द्वारा चेक किया गया लेकिन उसके बावजूद भी कोई आगे संभालने को तैयार नहीं है. आए दिन सड़क दुर्घटना में लोगों की मौतें होती रहती है.
अन्नु प्रकाश की रिपोर्ट