एशिया के प्रथम जमालपुर रेल कारखाना (1862) मे स्थापित रेलवे प्रशिक्षण संस्थान के लखनऊ स्थानांतरण के केंद्र सरकार के आदेश के विरोध में विकासशील इंसान पार्टी ने वीर कुंवर सिंह चौक स्थित जिला कार्यालय पर सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करते हुए विरोध प्रदर्शन किया,बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी पर बिहार वासियों को बरगलाने का आरोप लगाया है , रेल मंत्रालय के द्वारा स्थगन आदेश की चिट्ठी नहीं आने तक उग्र आंदोलन का अल्टीमेटम भी दिया गया है , मौके पर विकासशील इंसान पार्टी के युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष समीर सिंह चौहान केंद्र सरकार के बिहार के प्रति भेदभाव पूर्ण रवैया के विरोध में उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है समीर सिंह चौहान ने कहा की जमालपुर रेल प्रशिक्षण संस्थान बिहार की धरोहर हैl प्रतिवर्ष हजारों युवा यहां से रोजगार पाते हैंl नीतीश कुमार जी की 15 साल की सरकार में एक सुई तक का कारखाना बिहार में नहीं लग पायाl साजिश के तहत बिहार के कल कारखानों को बिहार से बाहर ले जाया जा रहा हैl जमालपुर रेल प्रशिक्षण संस्थान बिहार वासियों की अस्मिता से जुड़ा हुआ हैl केंद्र सरकार द्वारा लॉक डाउन की आड़ में बिहार की धरोहर को छीनने की कोशिश की जा रही हैl जो ना काबिले बर्दाश्त हैंl जमालपुर रेलवे प्रशिक्षण संस्थान का लखनऊ स्थानांतरण का आदेश बिहार वासियों के प्रति अन्याय हैl अगर केंद्र सरकार के द्वारा इस निर्णय पर अविलंब रोक नहीं लगाई गई तो विकासशील इंसान पार्टी के कार्यकर्ता चरणबद्ध आंदोलन का रास्ता अख्तियार करेंगेl कार्यक्रम का नेतृत्व जिला उपाध्यक्ष ठाकुर कुंदन कुमार शर्मा ने किया मौके पर नंदन कुमार अमरीश साहू शंकर महतो ओंकार रजक उपस्थित थे.
जीवेश तरुण की रिपोर्ट