द एचडी न्यूज डेस्क : सारण सीट से बिहार विधान परिषद के लिए निर्दलीय प्रत्याशी इंजीनियर सच्चिदानंद राय चुनाव जीत गए हैं. राजद के प्रत्याशी सुधांशु रंजन अपनी हार देख मतगणना स्थल से बाहर निकले. सच्चिदानंद राय ने अपनी सीट बचा ली है. बता दें कि बीजेपी ने उनका टिकट काट दिया था. उसके बाद से ही निर्दलीय चुनाव लड़ने का मन बना लिया था. उसका नतीजा आज सामने है.
आपको बता दें कि सारण स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन परिणाम-2022 एमएलसी चुनाव में सच्चिदानंद राय (2819), सुधांशु रंजन (1982), धर्मेंद्र कुमार सिंह (254), संजय सिंह (50),
लालू प्रसाद यादव (7), सुशांत कुमार सिंह (30), बलमुकुन्द्र (24), मैनेजर सिंह (3) और
इंवेलेड को 168 वोट मिले. कुल 5,337 वोट थे. इस तरह सच्चिदानंद राय 837 वोट से एमएलसी के चुनाव जीते.