द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को कैबिनेट की बैठक में 14 एजेंडों पर मुहर लगी. एजेंडों के बारे में पत्रकारों को विस्तृत जानकारी मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने दी.
बैठक में बाद संजय कुमार ने पूरी जानकारी देते हुए कहा कि पीडीएस अपीलीय प्राधिकार में अब डीएम की जगह एडीएम होंगे. स्टेट माइनिंग कारपोरेशन द्वारा कोयला की आपूर्ति उधोगों को की जाएगी. पहली बार शराब पीते पकड़े जाने पर एक माह की सजा होगी. दो से पांच हजार का मजिस्ट्रेट जुर्माना लगा सकता है.
वहीं उन्होंने आगे कहा कि द कश्मीर फाइल्स फिल्म को टैक्स फ्री की सहमती हुई. बिहार प्रसाशनिक सेवा के अफसर प्रभाष कुमार, रमेश प्रसाद दिवाकर और शिक्षा सेवा के सुधीर कुमार झा को बर्खास्त किया गया. रुमेटी गठिया, क्रोहन रोग, अतिगलग्रंथि, सयरोसिस, लाइकेन प्लान्स, मस्तिष्क पक्षघात, पार्किंग रोग और पेल्विक इंफलमेट्री डिजीज ग्रसित सरकारी सेवको को चिकित्सा प्रतिपूर्ति किया जाएगा.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट