आनंद बिहारी सिंह, सीतामढ़ी
सीतामढ़ी: तेलंगाना के चेरलापल्ली स्टेशन से विशेष श्रमिक ट्रेन गुरुवार को सीतामढ़ी जंक्शन पर पहुंची, जहां डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा तथा एसपी अनिल कुमार ने जायजा लिया। जंक्शन के एनाउंसिंग रूमें डीएम ने खुद माइक पर अनाउंस कर मौजूद कर्मियों और अधिकारियों को विशेष दिशा-निर्देश दिया। इस स्पेशल ट्रेन में कुल 1100 मजदूर आए हैं। जिसमें सीतामढ़ी के 755 मजदूर शामिल हैं। सभी मजदूरों का आते ही स्क्रीनिंग की गयी। उनके खाने की भी व्यवस्था की गई थी।
स्टेशन पर जिले के विभिन्न प्रखंडों के मजदूर को क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजने के लिए दर्जनभर से अधिक बस लगाए गए थे। सीतामढ़ी के अन्य प्रखंडों के विकास पदाधिकारी के नेतृत्व में सभी बसें अपने क्षेत्र के मजदूरों को बस से ले जाकर क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखेंगी। काफी दिनों से लॉक डाउन के वजह से दूसरे राज्यों में फंसे मजदूर अपने घर आकर खुश दिखे। ट्रेन में अन्य कई जिले के भी यात्री शामिल हैं। उनको भी गृह जिला भेजने के लिए बस की व्यवस्था स्थानीय सीतामढ़ी जिला प्रशासन द्वारा किया गया है।