द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार विधानसभा परिषद चुनाव के लिए आज वोटिंग खत्म हो गई है. स्थानीय निकाय की 24 सीटों के लिए वोटिंग हो रही थी. सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक मतदान की प्रक्रिया चली. वोटिंग खत्म होने के बाद बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एचआर श्रीनिवास ने प्रेस कांफ्रेंस की.
राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने मीडिया से बातचीत करते हुए 24 सीटों की वोटिंग की जानकारी दी. एचआर श्रीनिवास ने कहा कि पूरे बिहार में शाम चा बजे तक 97.84 प्रतिशत वोटिंग हुआ है. 24 सीटों पर मतदान खत्म हुआ. 534 मतदान केंद्रों पर वोट दिए गए. 185 उमीदवार चुनाव में थे. कुछ शिकायते आई थी, जांच कर निराकरण किया गया. कुल आठ समस्याएं आई थी.
उन्होंने आगे कहा कि पटना में एक विधायक गोपाल रविदास फुलवारी में मामला दर्ज किया गया है. कटिहार जिले के बरारी और कोड़ा में दो विधायकों पर मामला दर्ज हुआ है. राजद विधान पार्षद सुनील कुमार वोट देने से वंचित रहे. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि वोटर लिस्ट में उनका नाम नहीं था, अब देखना होगा की नाम कैसे नहीं जुटा. बता दें कि कुल 24 सीटों की मतगणना सात अप्रैल होगी. 24 सीटों के लिए कुल 187 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. कुल 534 बूथों पर इस बार 1,34,106 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट