द एचडी न्यूज डेस्क : लोजपा (रामविलास) के सुप्रीमो चिराग पासवान ने एक बार फिर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. उन्होंने माना कि यूपी में अपराध और भ्रष्टाचारियों पर लगाम कसने के लिए योगी का बुलडोजर मॉडल अच्छा है. लेकिन बिहार की सरकार या यूं कहें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ऊपर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि यहां कौन सा मॉडल चल रहा है, यह बताने की जरूरत नहीं.
वहीं पिता स्व. रामविलास पासवान के दिल्ली स्थित 12 जनपद बंगला विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को फेंके जाने का मामला भी तूल पकड़ता जा रहा है. इस पूरे मामले पर जमुई के सांसद चिराग पासवान ने उन लोगों को धन्यवाद दिया. जिन्होंने विषम परिस्थिति में फोन कर उनसे बातचीत की और सांत्वना दिया. चिराग ने अपने चाचा का नाम लेते हुए कहा कि यह सब कुछ किसके इशारे पर किया गया, यह सभी राजनीतिक दल के लोग जानते हैं.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट