द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना से सटे बिहटा थाना क्षेत्र के परेव गांव निवासी भोला चौधरी से व्हाट्सएप कॉल के जरिए अपराधियों ने 10 लाख की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. यहां तक कि अपराधियों ने इलाके में दहशत फैलाने को लेकर भोला चौधरी के घर पर जमकर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया. घटना के बाद से भोला चौधरी समेत अन्य परिवार दहशत में है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर सभी मामलों पर जांच करने में जुट गई है.
साथ ही पुलिस ने घटनास्थल से कई खोखा भी बरामद किया है. फिलहाल इस संबंध में पीड़ित भोला चौधरी ने बिहटा थाने में व्हाट्सएप कॉल के जरिए रंगदारी मांगने एवं गोलीबारी करने को लेकर मामले को दर्ज कराया है. इस संबंध में पीड़ित भोला चौधरी ने बताया कि रविवार को अपराह्न में मेरे व्हाटसअप पर अज्ञाय व्हाट्सएप नंबर से कॉल आया जिमसें कहा गया कि तुम बहुत कमा रहे हो हमे 10 लाख की रंगदारी दो नही तो अंजाम बुरा होगा. वहीं अपराधियों ने लगभग तीन बजे दो मोटरसाइकिल पर सवार पांच की संख्या में हथियार बंद अपराधियों ने बंद घर करीब 20 से 25 राउंड फायरिंग कर दी.
वहीं घर के पास खड़े बाइक पर अपराधियों ने गोलीबारी कर बाइक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. साथ ही अपराधियों ने जाते-जाते दहशत फैलाने के लिए भी हवाई फायरिंग कर दहशत फैला दी. थानाध्यक्ष ऋतुराज सिंह ने बताया कि जानकारी मिली है. पीड़ित परेव निवासी भोला चौधरी के तरफ से लिखित आवेदन मिला है. साथ ही घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने खोखा बरामद किया. फिलहाल बाइक सवार अपराधियों की पहचान एवं गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है.
इधर, इस पूरे मामले पर पटना एसएसपी मनोवजीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि परेव गांव में व्हाटसअप कॉल के जरिए रंगदारी को लेकर गोलीबारी घटना सामने आई है. घर के मालिक के तरफ से आवेदन थाने में दी गई है. जांच के क्रम में प्रथम दृष्टया पता चला है कि जिस युवक से रंगदारी मांगी गई है, वो आईपीएल में सट्टेबाजी का भी कार्य करता है. फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है.
अन्नु प्रकाश की रिपोर्ट