रांची : झारखंड की राजधानी रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर रविवार को बीजेपी और कांग्रेस के समर्थकों में नारेबाजी को लेकर भिड़ंत हो गई. दरअसल, बीजेपी सांसद जयंत सिन्हा और कांग्रेस युवा मोर्चा के अध्यक्ष के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर आगमन पर उनके स्वागत के लिए दोनों दलों के कार्यकर्ता इकट्ठे हुए थे. एयरपोर्ट पर ये हंगामा काफी देर तक चलता रहा. बाद में वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों के काफी समझाने पर मामला शांत हुआ. इस हंगामे का वीडियो भी वायरल हो रहे हैं.
जानकारी के अनुसार, रविवार को झारखंड के रांची में स्थित बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर बीजेपी के हजारीबाग से सांसद जयंत सिन्हा दिल्ली से झारखंड लौट रहे थे. जब वे रांची में एयरपोर्ट पर पहुंचे. यहां उनके स्वागत के लिए भारी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता इकट्ठे हुए थे. उसी समय कांग्रेस युवा मोर्चा के अध्यक्ष भी रांची पहुंचने वाले थे. उनके स्वागत के लिए भी कांग्रेस के कार्यकर्ता वहां मौजूद थे. नारेबाजी के दौरान जब भाजपा कार्यकर्ताओं ने योगी-और मोदी का नारा लगाया, तभी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सरकार विरोधी नारे लगाने शुरू कर दिए. जिसपर भाजपा कार्यकर्ताओं ने नाराजगी जताई. जिसके बाद दोनों पक्षों में झड़प हो गई. काफी देर हंगामे के बाद दोनों पक्षों के लोग शांत हुए.
गौरी रानी की रिपोर्ट