द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार सरकार के कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने छपरा मामले पर बयान दे दिया है. उन्होंने कहा कि हमारे पास जो मॉडल है उसका प्रदर्शन देश के कई हिस्सों में हुआ है. स्वाभाविक रूप से बिहार में भी हो रहा है. अपराध नियंत्रण जिस तरीके से उत्तर प्रदेश में हुआ है. स्वाभाविक रूप से उस रास्ते को बिहार में भी अपनाना चाहिए. मंत्री ने आगे कहा कि बिहार में अपराध जगत के जो अपराधी हैं, अपराधियों का जो साम्राज्य खड़ा है. बेईमानी का धन है. उसके बाद अगर सरकार बुलडोजर चलाती है तो क्या कोई अपराध है.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट