राकेश शर्मा, बोकारो
बोकारो: लॉक डाउन में विशेष ट्रेन व बस चलाकर अन्य प्रदेशों और जिलों में फंसे मजदूरों को गंतव्य तक पहुचाने और भोजन मुहैया कराने के मामले में सूबे की सरकार लाख वाह वाही बटोर लें लेकिन उसकी जमीनी हकीकत कुछ और हैं। एक एक दाने को मोहताज मजदूरों ने धनबाद से पैदल रांची के लिए चल दिया, मजदूरों ने आपबीती सुनाते हुए कहा कि भोजन बिना मर रहे थे, इसलिए चल दिये।
मजदूरों ने धनबाद के बैंक मोड़ थाना से भी संपर्क किया, पुलिस ने सहयोग करने के बदले पैदल जाने की सलाह दे दी। सभी मजदूर बोकारो पहुंचे जहां सेवादल के लोगों ने सभी मजदूरों को रोककर, इसकी खबर पुलिस को दी तथा खाना खिलाकर अपने देखरेख में रखा है। इन मजदूरों को घर जाने की चाहत है।