मुंबई : युजवेंद्र चहल (2/26) और नवदीप सैनी (2/36) की शानदार गेंदबाजी की वजह से मुंबई के डीवाई पाटिल खेल अकादमी में शनिवार को खेले गए आईपीएल 2022 के नौवें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस को 23 रनों से हरा दिया. राजस्थान के 193 रनों के जवाब में मुंबई की टीम ने 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 170 रन ही बना सकी. टीम की ओर से ईशान किशन और तिलक वर्मा ने अर्धशतकीय पारी खेली. आरआर की ओर से युजवेंद्र चहल और नवदीप सैनी ने दो-दो विकेट चटकाए. वहीं, आर अश्विन, प्रसिद्ध कृष्णा और ट्रेंट बोल्ट ने एक-एक विकट लिया.
पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2022 के 10वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 14 रनों से हरा दिया. गुजरात की जीत में उसके तेज गेंदबाजों का अहम योगदान रहा. गुजरात ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 6 विकेट पर 171 रन बनाए थे. इसके जवाब में दिल्ली की टीम निर्धारित ओवरों में नौ विकेट पर 157 रन ही बना सकी. गुजरात टाइटंस के लिए उसके तेज गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया. लॉकी फर्ग्यूसन ने सबसे ज्यादा चार विकेट चटकाए. वहीं मोहम्मद शमी को दो और हार्दिक पांड्या को एक विकेट मिला. इसके अलावा राशिद खान को भी एक विकेट मिला.
इससे पहले, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आए राजस्थान की शुरूआत अच्छी नहीं रही, क्योंकि तीसरे ओवर में बुमराह ने सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (एक) टिम डेविड के हाथों कैच आउट कराया. इसके बाद, चौथा ओवर डालने आए बेसिल थंपी की गेंदों में पर जोस बटलर ने चौथे और छक्कों की बारिश कर दी और 26 रन बटोर लिए. लेकिन देवदत्त पडिक्कल (सात) को मिल्स ने कप्तान रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट कराया, जिससे पावरप्ले में आरआर ने दो विकेट खोकर 48 रन बनाए.
बुमराह के इसी ओवर में बटलर 11 चौके और पांच छक्कों की मदद से 68 गेंदों में 100 रन बनाकर बोल्ड हो गए, इस बीच आर अश्विन भी बिना खाता खोले ही आउट हो गए, जिससे आरआर का स्कोर छह विकेट के नुकसान पर 185 रन बन गए. आखिरी ओवर फेंकने मिल्स की गेंद पर नवदीप सैनी बिना खाता खोले ही ईशान को कैच थमा बैठे. पराग (पांच) को भी मिल्स ने चलता किया, जिससे आरआर ने 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 193 रन बनाए. एमआई की ओर से जसप्रीत बुमराह और टाइमल मिल्स तीन-तीन विकेट झटके. वहीं कीरोन पोलार्ड ने एक विकेट लिया.
सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी के बाद लॉकी फर्ग्युसन की तूफानी गेंदबाजी से गुजरात जाइंट्स ने इंडियन प्रीमियर लीग में शुक्रवार को यहां दिल्ली कैपिटल्स को 14 रन से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की. टाइटंस के 172 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की टीम फर्ग्युसन (28 रन पर चार विकेट) और मोहम्मद शमी (30 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने नौ विकेट पर 157 रन ही बना सकी. दिल्ली की ओर से कप्तान ऋषभ पंत ने सर्वाधिक 43 रन बनाए. ललित यादव (25) और रोवमैन पावेल (20) अच्छी शुरुआत का फायदा उठाने में नाकाम रहे.
टाइटंस ने इससे पहले गिल की 46 गेंद में चार छक्कों और छह चौकों की मदद से 84 रन की पारी से छह विकेट पर 171 रन बनाए. उन्होंने विजय शंकर (13) के साथ दूसरे विकेट के लिए 42 और कप्तान हार्दिक पंड्या (31) के साथ तीसरे विकेट के लिए 65 रन जोड़े. मुस्ताफिजुर रहमान (23 रन पर तीन विकेट) और खलील अहमद (34 रन पर दो विकेट) ने हालांकि गुजरात की टीम को अंतिम ओवरों में तेजी से रन नहीं बनाने दिए.