द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार के छपरा में अपराधी के घर पर बुलडोजर चलने के बाद सरकार के पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी का बयान सामने आया है. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि कार्यवाही न्यायालय के आदेश पर होता है. यदि न्यायालय के स्तर पर आदेश दिया जाता है, हम सरकार में सहयोगी हैं जो कार्यवाही होना होता है, वह होता है. सम्राट चौधरी ने कहा कि राजस्व मंत्री ने साफ कहा है कि जो अवैध कब्जा करेगा उसके घर पर बुलडोजर चलेगा.
वार्ड सदस्य मामले पर बोले मंत्री चौधरी ने कहा कि कोई कंफ्यूजन नहीं है. कुछ विरोधी तत्वों ने बिहार में यह फैला दिया था कि वार्ड सदस्यों को अब नल जल से अलग करेंगे. उसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का फोटो लगाकर बयान चला दिया गया था. ऐसा कोई भी बात नहीं है. पहले ही यह तय हुआ था कि अकाउंट में सबके पैसा जाएगा. सभी के अकाउंट में 12 हजार जा चुका है.
सम्राट चौधरी ने आगे कहा कि प्रत्येक वार्ड को दो हजार मानदेय दिया जाएगा, भत्ता को छोड़कर और दो हजार मेंटेनेंस के तौर पर दिया जाएगा. कोई कंफ्यूजन नहीं है. राज्य निर्वाचन आयोग को जांच करने के लिए कहा गया है. जांच के बाद जिन लोगों ने गलत काम किया है. ऐसा प्रयास किया है, जिससे चुनाव प्रभावित हो उनपर कार्यवाही करके उनको जेल भेजना चाहिए.
विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट