द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार के मुजफ्फरपुर से एक बड़ी खबर आ रही है. राज्य में भ्रष्टाचारियों पर नकेल कसने की कवायद जारी है. मुजफ्फरपुर के मुसहरी आपूर्ति पदाधिकारी संतोष कुमार के ठिकानों पर निगरानी अन्वेषण ब्यूरों ने छापेमारी की है. निगरानी अन्वेषण ब्यूरों को मुसहरी ब्लॉक के एमओ के ठिकानों से यहां से एक किलो सोना और चार करोड़ रुपए के आसपास अवैध संपत्ति जब्त की गई. आय से अधिक संपत्ति मामले में कार्रवाई हुई. जांच के बाद पता चला कि भ्रष्ट अधिकारी ने दिल्ली, गुरुग्राम और नोएडा में आलीशान मकान बना रखा है. बिहार के दो जिलों में दो मकान और जमीन का मालिक भी है.
इसके अलावा हाजीपुर में आलीशान घर, दिल्ली में दो फ्लैट और 10 लाख के किसान विकास पत्र का पता चला है. फिलहाल निगरानी की टीम आरोपी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी संतोष कुमार के अन्य ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. साथ ही हाजीपुर और दाउदपुर कोठी स्थित आवास पर भी एक टीम ने छापेमारी की. मुजफ्फरपुर में छापेमारी करने पहुंची निगरानी टीम के डीएसपी कन्हैया लाल ने बताया कि प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी संतोष कुमार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. इसी के आलोक में यह छापेमारी की गई है. हालांकि मुजफ्फरपुर से कुछ नहीं मिला लेकिन हाजीपुर से अच्छी बरामदगी हुई है.
निगरानी की टीम को हाजीपुर में 13 लाख कैश मिला
भ्रष्ट अधिकारी के कई ठिकानों पर निगरानी के टीम की छापेमारी चल रही थी. हाजीपुर में बने मकान से 13 लाख रुपया कैश और एक किलो सोना मिला है. संतोष कुमार पर आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज है. जांच के बाद निगरानी की टीम जब पूरी जानकारी देगी तब पता चलेगा कि कुल कितना कैश और कितने करोड़ की संपत्ति जब्त की गई है. अभी छापेमारी जारी है. बता दें कि इन दिनों लगातार निगरानी की टीम भ्रष्ट अधिकारियों की जांच कर रही है.
अन्नु प्रकाश की रिपोर्ट