द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार की राजधानी पटना में बढ़ते अपराध को देखते हुए डीजीपी एसके सिंघल एक्शन मोड में आ गए हैं. अधिकारी ने शुक्रवार को राजधानी के कई थानों का औचक निरीक्षण किया. इसी कड़ी में वे गांधी मैदान थाना का औचक निरीक्षण करने पहुंचे. यहां निरीक्षण के दौरान घंटों बैठक भी चली, जिसमें डीजीपी समेत एडीजी लॉ एंड ऑर्डर, जोनल आईजी, एसएसपी समेत कई वरीय अधिकारी मौजूद रहे.
राजधानी पटना में अपराध का ग्राफ बढ़ते ही जा रहा है. आए दिन लूट, हत्या और चोरी जैसी घटना बढ़ती जा रही है. अगर बात कर लिया जाए पटना सिटी के तो बैक टू बैक हत्याओं का सिलसिला जारी है. वहीं पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गया. जिसको लेकर डीजीपी संजीव कुमार सिंघल सहित कई अधिकारी गांधी मैदान थाने पहुंचे. अपराध को लेकर बैठक हुई, जिसमें गांधी मैदान थानेदार को सस्पेंड कर दिया गया.
वहीं डीजीपी ने कहा कि गांधी मैदान थाने का स्टेशन डायरी मेंटेन नहीं किया जा रहा था, जिसमें कई त्रुटियां भी पाई गई. जिसको लेकर बड़ी कार्रवाई की गई है. साइबर अपराध की भी क्राइम दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रही है लेकिन इस पर पुलिस ध्यान नहीं देती है. हमारे पास अच्छे संसाधन है इसके बावजूद भी करवाई नहीं होती है. हमें हर तरह से मजबूत होना चाहिए.
डीजीपी ने कहा कि जिस तरीके से बिहार में अपराध के ग्राफ बढ़ रहा है, उससे पुलिस की छवि आम लोगों के बीच धूमिल हो रही है. ऐसे में पुलिस की छवि को सुधारने के लिए एक्शन लिया जाएगा. साथ ही अपराध को भी कंट्रोल करने की कोशिश की जाएगी. हालांकि, इस दौरान डीजीपी ने ये भी कहा कि 2021 की अपेक्षा 2022 में अपराध में बहुत कमी है. लूटपाट, छिनतई व चोरी जैसी घटनाओं में बढ़ोतरी दिखी है. लेकिन हत्या व बलात्कार जैसे संगीन अपराधों में कमी आई है.
अन्नु प्रकाश की रिपोर्ट