द एचडी न्यूज डेस्क : रामनवमी का पर्व दो अप्रैल यानी शनिवार से शुरू हो रहा है. इसी को लेकर राजधानी पटना के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर में बैठक चल रही है. इस बैठक में आचार्य किशोर कुणाल, डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह और एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों सहित तमाम लोग मौजदू हैं. बता दें कि कोरोना काल की वजह से पिछले दो सालों से रामनवमी समारोह धूमधाम से नहीं मनाया जा रहा है. रामनवमी पर्व को लेकर बिहार सरकार के अलावा पुलिस प्रशासन भी पहले से अलर्ट है.
आपको बता दें कि पटना के महावीर मंदिर में रामनवमी धूमधाम से मनाया जाएगा. पिछले दो साल से कोविड की वजह से रामनवमी कि त्योहार नहीं मनाया जाता रहा है लेकिन इस बार बड़े ही धूमधाम से रामनवमी मनाई जाएगी. इसकी तैयारी को लेकर जिला प्रशासन और आचार्य कुणाल किशोर ने बैठक की है. इस बैठक में विशेष रुप से सुरक्षा व्यवस्था की बात की गई है और काफी संख्या में श्रद्धालु आते हैं, इसकी विशेष ध्यान रखा गया है.
उन्होंने कहा किश्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा ना हो इसके लिए भी विशेष ध्यान रखा गया है. प्रसाद वितरण से लेकर पूजा करने तक किसी भी श्रद्धालु की कोई कठिनाई ना हो इसकी भी खास ध्यान रखा गया है. इन तमाम चीजों पर प्रतिक्रिया देते हुए पटना जिलाअधिकारी ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था का खास ध्यान रखा जाएगा. साथ ही गर्मी की वजह से श्रद्धालु की कोई परेशानी ना हो इसके लिए भी विशेष ध्यान रखा गया है.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट