मुंबई : लखनऊ सुपर जाएंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को रोमांचक मैच में छह विकेट से हराया. टीम के लिए इविन लुईस (नाबाद 55 रन, 23 गेंद, छह चौके, तीन छक्के) और क्विंटन डिकॉक (61 रन, 45 गेंद, नौ चौके) ने शानदार पारियां खेलीं. इन दोनों ही खिलाड़ियों ने अर्धशतक जड़े. लुईस ने अंत में दमदार बैटिंग करते हुए नाबाद 55 रन बनाए.
लखनऊ सुपर जाएंट्स की अच्छी शुरुआत हुई. कप्तान केएल राहुल और क्विंटन डीकॉक ने अच्छी साझेदारी निभाई. राहुल ने 26 गेंदों का सामना करते हुए तीन छक्कों और दो चौकों की मदद से 40 रन बनाए. जबकि डिकॉक ने 45 गेंदों का सामना करते हुए 61 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने नौ चौके लगाए. मनीष पांडे पांच रनों के निजी स्कोर पर आउट हुए. दीपक हूडा 13 रन बनाकर आउट हुए. आयुष बडोनी (नाबाद 19 रन, 9 गेंद, दो छक्के) ने भी दमदार पारी खेली. चेन्नई के लिए तुषार देशपांडे ने एक विकेट लिया. इस दौरान उन्होंने चार ओवरों में 40 रन लुटाए. प्रिटोरियस ने चार ओवरों में 31 रन देकर दो विकेट लिए. ड्वेन ब्रावो ने भी एक विकेट अपने नाम किया. उन्होंने चार ओवरों में 35 रन दिए.
इससे पहले सीएसके ने 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 210 रन बनाए. चेन्नई के लिए रॉबिन उथप्पा ने अर्धशतक लगाया. उन्होंने 27 गेंदों का सामना करते हुए 50 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने आठ चौके और एक छक्का लगाया. जबकि शिवम दुबे ने 30 गेंदों का सामना करते हुए 49 रन बनाए. उन्होंने पांच चौके और दो छक्के लगाए. मोईन अली ने 35 रनों की अहम पारी खेली. अंबाती रायडू 27 और रविंद्र जडेजा 17 रन बनाकर आउट हुए. अंत में धोनी 16 रन बनाकर नाबाद रहे.