राजन सिंह, पटना
पटना: पटना पुलिस ने वाहन जांच के क्रम में युवक को 96 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है। जिसकी बाजार में कीमत करीब 40 हजार रुपये बतायी जा रही है।
प्राप्त खबर के अनुसार दीघा थाना अंतर्गत दीघा थाना अध्यक्ष अपने दल-बल के साथ रामजी नहर पर सघन वाहन जांच अभियान चला रहे थे। उसी क्रम में एक बाइक पर सवार युवक आ रहा था, पुलिस को रोकने पर युवक भागने की कोशिश करने लगा। जिसके बाद दीघा थाना अध्यक्ष मनोज कुमार ने युवक को पकड़ लिया। पकड़े गये युवक ने बताया कि वह डिलीवरी कॉलेज के छात्रों के लिए ब्राउन शुगर की होम डिलीवरी करता था।