द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार विधानमंडल के बजट सत्र का आज आखिरी दिन है. गुरुवार को विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ. सुबह जब सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो भाकपा माले के विधायकों ने राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर हंगामा किया. माले के विधायक लगातार सदन के अंदर हंगामा कर रहे थे जिसके बाद स्पीकर विजय कुमार सिन्हा ने माले के विधायकों को पहले शांत होने को कहा, नहीं मानने पर माले के विधायकों को मार्शल से आउट करवा दिया.
आपको बता दें कि वहीं धरने पर बैठे माले विधायक सुदामा प्रसाद की तबीयत बिगड़ी. स्पीकर के निर्देश पर मार्शल आउट किया गया था. एंबुलेंस से पीएमसीएच अस्पताल भर्ती कराया गया. माले के सभी विधायक सदन में चरमराती कानून व्यवस्था का मुद्दा उठा रहे थे. कार्यस्थगन प्रस्ताव दिया था. उन लोगों की बात नहीं सुनी गई तो हंगामा करने लगे. सीपीआईएमएल विधायक दल के नेता महबूब आलम ने कहा कि बिहार में कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है. आए दिन बड़ी आपराधिक घटनाएं हो रही हैं. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह अपने संसदीय क्षेत्र बेगूसराय में जाकर कहते हैं की यहां हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है.
विधायक सुदामा प्रसाद की तबीयत बिगड़ी
महबूब आलम ने कहा कि मुसलमान हिंदुओं पर हमला कर रहे हैं. पुलिस मुसलमानों का समर्थन कर रही है. इस तरह का बयान देकर गिरिराज दंगा फैलाने की कोशिश कर रहे. उन पर भी कार्रवाई होनी चाहिए. सदन में हमलोगों की आवाज दबाने की कोशिश की गई है, लेकिन हम लोग शांत नहीं रहेंगे. वहीं इस दौरान पार्टी के विधायक सुदामा प्रसाद घायल हो गए. तबीयत बिगड़ गई. एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट