द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना के राजीव नगर थाने की पुलिस ने अपहरण कांड और कई मामले के एक फरार आरोपित संजय सिंह को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि आरोपित 2019 से फरार चल रहा था. बुधवार को राजीव नगर थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जयप्रकाश नगर स्थित रोड नंबर-3 से आरोपित को गिरफ्तार किया है. थाना अध्यक्ष ने बताया कि आरोपित पर रंगदारी समेत जमीन विवाद का मामला भी दर्ज है. आरोपित को गिरफ्तार जेल भेज दिया गया है.
अन्नु प्रकाश की रिपोर्ट