द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना से एक बड़ी खबर आ रही है. विजलेंस विभाग की टीम ने सोमवार को बड़ी करवाई करते हुए डिविजनल अकाउंटेंट ऑफिसर प्रमोद कुमार को गिरफ्तार किया है. हाजीपुर भवन निर्माण कार्यालय में ढाई लाख रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथो पकड़ा है. जिसके बाद आज उनके पटना स्थित राजीव नगर रोड नंबर-9 बी आवास पर विजलेंस विभाग की टीम छापेमारी कर रही है. बता दें कि सोमवार को ही ऑफिसर प्रमोद कुमार को धावा दल ने सरकारी काम के एवज में रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा और फिर गिरफ्तार किया था.
आपको बता दें कि संजय जयसवाल डीएसपी विजिलेंस ने बताया कि प्रमोद कुमार के खिलाफ सरकारी काम में ढाई लाख रुपए की रिश्वत मांगने की शिकायत निगरानी एनिवेशन ब्यूरो को मिली थी. जिसके बाद उनके ऊपर 29 मार्च को एफआईआर दर्ज करने के बाद धावा दल के द्वारा जब कार्रवाई की गई तो रिश्वत लेते हुए रंगे हाथो पकड़े गए. जिस्के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. आज उनके पटना के राजीव नगर स्थित आवास पर कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि संदेह था की इनके पास आय से अधिक संपत्ति है तो इसीलिए कार्रवाई अभी चल रही है.
अन्नु प्रकाश की रिपोर्ट