युवा राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष बुलो मंडल देश में किसी पहचान के मोहताज नहीं है. बुधवार को बुलो मंडल का जन्मदिन था. मौका खास तो समर्थकों ने इसे यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ा. सुबह से ही देश के कौने-कौने से बुलो मंडल को फोन पर बधाई देने का सिलसिला शुरु हुआ जो देर रात तक जारी रहा. राजद युवा मोर्चा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव झा ने भी उन्हें फोन कर बधाई दी और दीर्घायु रहने की कामना की.

इस अवसर पर देश भर में राजद के युवा कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया. लॉक डाउन का पालन करते हुए भी लोगों ने जगह-जगह केक काटे और भोजन का आनंद लिया. झारखंड, ओडिसा, महाराष्ट्र, दिल्ली, मध्यप्रदेश में कार्यकर्ताओं ने कई जगह पर बुलो के जन्मदिन पर खुशियां बांटी.