द एचडी न्यूज डेस्क : उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी के आगे सीएम नीतीश कुमार का झुककर अभिवादन करना बिहार की सियासत में भूचाल सा आ गया है. इस मुद्दे को लेकर बिहार में विपक्ष पूरी तरह से सीएम नीतीश पर हमलावर है. आज पटना राजद कार्यालय में पोस्टर के जरिए निशाना साधा गया है.
आपको बता दें कि फतुहा विधानसभा से राजद के प्रदेश महासचिव प्रेम कुमार यादव ने राजद कार्यलाय के बाहर कई पोस्टर लगाकर अलग-अलग कार्टून के जरिए दिखाया गया है. पोस्टर में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के कार्टून को दिखाया गया है. उसमें लिखा हुआ है कि झुकेगा नहीं. इस कार्टून में दिखाया गया है किस तरह सत्ताधारी पार्टियां और जांच एजेंसियां लालू प्रसाद को गिराने की कोशिश कर रही है. लेकिन लालू प्रसाद पूरी तरह से खड़े दिखते नजर आ रहे हैं.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट