द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना से एक खबर आ रही है. पटना में दबंग खाजा दुकानदार ने निगमकर्मियों को बेरहमी से पिटाई किया. निगमकर्मी भोला पासवान को पीट-पीटकर अधमरा किया. सड़क पर कचड़ा फेंकने से मना करने पर कई लोगों ने मिलकर निगमकर्मियों का पिटाई किया.
आपको बता दें कि भागकर जान बचाते हुए घायलकर्मी कोतवाली थाना पहुंचा. थाना से 20 कदम की दूरी पर पिटाई का तांडव होता रहा. पीड़ित के बयान पर एक को पुलिस ने गिरफ्तार किया. मामला रफादफा के लिए पैरवीकारों ने थाने का चक्कर लगाया. कोतवाली थाने के थानेदार सुनील सिंह मामला दर्ज कर कार्रवाई किया.
अन्नु प्रकाश की रिपोर्ट