द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है. पटना के शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के राजा बाजार स्थित मछली गली से एक खबर आ रही है. जहां एक बुजुर्ग महिला बाजार से अपने घर के लिए जा रही थी. तभी बाइक सवार युवकों ने महिला के पीछे से झपट्टा मारते हुए चैन लेकर फरार हो गए हैं. वहीं घटना के बाद शास्त्रीनगर थाने की पुलिस पहुंची और पीड़ित महिला से पूछताछ कर रही है.
वहीं घटना के बाद स्थानीय लोगों ने महिला से जानकारी लेते हुए घटना के बारे में पूछा. महिला ने फिर बताया कि वह बाजार से सामान लेकर अपने घर के लिए जा रही थी. तभी बाइक पर सवार दो युवक पीछे की तरफ से मेरे गले में पहने चैन को झपट्टा मारते हुए फरार हो गए हैं. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है.
अन्नु प्रकाश की रिपोर्ट