रांची : लातेहार के मनिका में झारखंड जगुआर और लातेहार पुलिस के संयुक्त अभियान में एक बड़ी सफलता मिली है. जानकारी के मुताबिक संयुक्त अभियान में सुरक्षा बलों और टीएसपीसी के उग्रवादियों के बीच जोरदार मुठभेड़ हुई है. जिसमें तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति के तीन उग्रवादी मारे गए हैं.
आपको बता दें कि मारे गए उग्रवादियों में से एक सब जोनल कमांडर एक एरिया कमांडर और एक अनय उग्रवादी शामिल है. वहीं इस अभियान में पुलिस ने कई हथियार भी बरामद किए हैं, जिसमें एक एसएल आर और कई एसएलआर की गोलियां, इसके अलावा एके-47 की मैगजीन और गोलियां साथ में इंसास की मैगजीन और गोलियां भी बरामद हुई है.
वहीं पुलिस बलों के द्वारा अभी भी सर्च अभियान जारी है, पुलिस को उम्मीद है, कि कई और उग्रवादी अभी भी यहां छिपे हो सकते हैं, इस तमाम जानकारी की पुष्टि पुलिस के वरिष्ठ सूत्रों ने की है.
गौरी रानी की रिपोर्ट