रांची : भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झारखंड में हेमंत सरकार के लूट की कहानी सभी जानते हैं. कोयला बालू पथ्थर लोहा जमीन के लूट की लंबी फेहरिस्त है. आज विधानसभा मे बात उठा कि साहेबगंज मनिहारी घाट पर जो दुर्घटना हुई उसकी आशंका 2021 से ही ही मुझे था कि बार स्थानीय लोग बताते थे कि हेमंत सोरेन के सर्च मिल कर कई लोग पथरबोर बालू की लूट में लगे हुए है. साहेबगंज और मनिहारी के बीच जो घाट है जिसमे जहाजों का परिचारण होता है उससे भी अधिक जहाज चलाए जा रहे है.
उन्होंने कहा कि सरकार ने सूर्योदय से सूर्यास्त तक ही परिचालन होने का नियकम बनी थी. लेकिन अवैध तरीक़े से के जहाज चल रही है. 13 जुलाई 2021 को बिहार सरकार और 16 जुलाई 2021 को झारखंड सरकार को पत्र लिख कर आशंका जताया था कि कभी भी कोई दर्घटना हो सकती थी. लेकिन किसी ने भी मेरी बात पर धयान नही दिया.
मरांडी कहा कि सरकार कल की घटना पर भी पर्दा डालने का काम कर रही है. जब विपक्ष ने सवाल उठाया तो सरकार ने चलते सत्र में ही जवाब देने की बात कही.सरकार ने एक टीम बना कर घटना की जांच की बात कही. लेकिन टीम में सभी सरकार के ही लोग है. पहले तो सरकार वहां काम कर रही कंपनी को ब्लैक लिस्ट करे लाइसेंस रद्द करे और हत्या का मामला दर्ज करवाए. वहां के उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक को निलंबित करे और पूरे मामले की जांच सीबीआई से करवाए.
उन्होंने कहा कि यदि सरकार की संलिप्तता इस घटना में नही है तो मामले की जांच सीबीआई से करवाए. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि राज्य के राजस्व का एक बड़ा हिस्सा मुख्यमंत्री के तिजोरी तक पहुंचता है. यदि ऐसा नही है तो सरकार सीबीआई जांच करवाए. लोबिन हेंब्रम के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा कि वैसे लोग जो झारखंड से जुड़े है उन्हें मुख्यमंत्री के बयान पर दर्द है. यदि हमारी पार्टी से सहयोग मांगेंगे तो पार्टी सहयोग करेगी.
गौरी रानी की रिपोर्ट