द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना में मद्य निषेध टीम की बड़ी कार्रवाई हुई है. जहां गुप्त सूचना के आधार पर पटना के राजीव नगर थाना क्षेत्र आशियाना रोड स्थित मुंडेश्वरी एन्क्लेव अपार्टमेंट के फ्लैट संख्या 505 में छापेमारी की गई. मद्य निषेध विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर करवाई की है. जिसमें इंफोटेक सॉफ्टवेयर कंपनी के बिहार सीईओ अभिषेक उपाध्याय शराब के नशे में गिरफ्तार किया है. वहीं कमरे की तलासी के दौरान बिसलरी की बोतल में रखे कि ढाई सौ एमएल के पांच बोतलों में भारी विदेशी शराब की खेप को भी बरामद किया है.
मद्य निषेध विभाग के नगर आयुक्त किशोर कुमार साह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर हुई. कार्रवाई के दौरान मुंडेश्वरी इन्क्लेव के डी ब्लॉक के फ्लैट संख्या-505 से शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया है. किशोर ने जानकारी के दी है कि पकड़ में आए सीईओ अभिषेक उपाध्याय से बरामद एक लीटर विदेशी शराब के खेप के साथ शराब के नशे में टल्ली गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल मद्य निषेध कानून उलंघन के तहत कार्रवाई कर अभिषेक उपध्याय को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
अन्नु प्रकाश की रिपोर्ट