द एचडी न्यूज डेस्क : कला संस्कृति युवा विभाग बिहार पटना के तत्वाधान में रोहतास जिला प्रशासन की ओर से आयोजित बिहार राज्य बालिका स्कूली हैंडबॉल प्रतियोगिता में सारण की संत जलेश्वर एकेडमी बड़ा लौवा बनियापुर की बेटियों ने परचम लहराया. बालिका अंडर-19, अंडर-17 और अंडर-14 आयु वर्ग में बालिका ने बाजी मारी. सभी बच्चियों को सारण से बिहार विधान परिषद के निर्दलीय प्रत्याशी इंजीनियर सच्चिदानंद राय ने उन्हें सम्मानित किया. साथ ही उन्हें उज्जवल भविष्य की कामना की.
अंडर-19 – पुष्पा कुमारी ने बाजी मारी है.
अंडर-17 – रिया कुमारी, पम्पी कुमारी, मुस्कान कुमारी, मनीषा कुमारी, निशा कुमारी, कृति कुमारी और श्रुति कुमारी ने बाजी मारी है.
अंडर-14 – निधि कुमारी, तृप्ति कुमारी, अंजली कुमारी, वंदना कुमारी, रागिनी कुमारी, स्वाति कुमारी और आंचल कुमारी ने बाजी मारी है. साथ ही अतिरिक्त खिलाड़ी में संत जलेश्वर एकेडमी बड़ा लौवा बनियापुर की शिवानी कुमारी भी शामिल थी.