द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार के डीजीपी गुप्तेशवर पांडेय अचानक पटना सिटी का दौरा कर मालसलामी पहुंचे. जहां उन्होंने कोरोना जागरूकता में लगें टीम को कई अहम दिशा निर्देश दिए. साथ ही मालसलामी बस स्टैंड में व्यवस्थित की गई सोशल डिस्टनसिंग सब्जी मंडी का भी निरक्षण किया. वहीं स्थानीय पुलिस को सोशल डिस्टैन्सिंग और लॉकडाउन-3 का सख्ती से पालन कराने का निर्देश दिया.
वहीं डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि पहले चरण की तरह ही दूसरे और तीसरे चरण की लॉकडाउन का पालन करना होगा. आम आदमी के लिए किसी भी तरह की कोई छूट नही है.
अंशु झा की रिपोर्ट