द एच डी न्यूज़ : बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख़ के बेटे आर्यन खान का बॉलीवुड या ओटीटी पे डेब्यू का सभी को बेसब्री से इंतज़ार है. बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान कब OTT पर कदम रखेंगे इस सवाल का जवाब फैंस पिछले कई सालों से मांग रहे थे. आर्यन के फैंस के लिए एक खुशखबरी है. शाहरुख खान ने अब से एक साल पहले अपने OTT डेब्यू का एक टीजर वीडियो भी शेयर किया था लेकिन अब वो वक्त आ गया है जब किंग खान इस बारे में फाइनल अनाउंसमेंट करेंगे. मंगलवार को शाहरुख खान ने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह Thumbs Up दिखाते नजर आ रहे हैं और उनके इस पोस्टर पर लिखा है- SRK+
आर्यन के चलते पोस्टपोन किया था प्रोजेक्ट
मालूम हो कि शाहरुख खान ने डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर अपने डेब्यू को लेकर कुछ टीजर वीडियो शेयर किए थे और माना जा रहा था कि वह जल्द ही कोई बड़ा ऐलान कर सकते हैं. हालांकि फिर आर्यन खान ने ड्रग्स केस में फंसने के चलते इस पूरे प्रोजेक्ट को पोस्टपोन कर दिया गया. अब शाहरुख खान ने इस पोस्ट के साथ फैंस को फिर से टीज किया है.आर्यन ड्रग्स के मामले में काफी बुरी तरह से फास गए थे, इसकी वजह से आर्यन अपने करियर पर ध्यान नहीं पड़े पा रहे थे. लेकिन शाहरुख़ खान से कुछ दिन को चौंका दिया. उन्होनें एक टीज़र के ज़रिये सबको खुश कर दिया. और कुछ ही मिंटों में उस टीज़र पर ढेर साड़ी लाइक्स और कमेंट आगयी. . शाहरुख खान ने लिखा- कुछ कुछ होने वाला है, OTT की दुनिया में.
शाहरुख़ के फैंस बहुत है एक्ससिटेड
शाहरुख खान ने जैसे ही इस पोस्ट को शेयर किया उसके कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर ढेरों लाइक्स आ गए. फैंस शाहरुख खान के OTT डेब्यू के बारे में और ज्यादा जानने के लिए बेताब हैं. ये खबर उस वक्त आई है जब शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान द्वारा डेब्यू करने की खबरें लगातार जोरों पर हैं. बता दें कि किंग खान के बेटे आर्यन बतौर राइटर किसी वेब सीरीज में डेब्यू कर सकते हैं.
अजय और अनिल के बाद अब किंग खान की एंट्री
कहा जा रहा है कि किंग खान अपने बेटे का डेब्यू अपने ही किसी प्रोजेक्ट के जरिए करवा सकते हैं. अभी तक अजय देवगन, शाहिद कपूर, अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित OTT पर कदम रख चुके हैं और अब किंग खान भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कदम रखने जा रहे हैं. हालांकि क्या ये कोई फिल्म होगी या फिर कोई वेब सीरीज? इस सवाल का जवाब भी SRK जल्द ही अपने फैंस को देंगे.