द एचडी न्यूज डेस्क : जेबकतरा योर पॉकेट मारी करने वाले लड़कों के बारे में आपने सुना तो होगा और कई पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. लेकिन सोमवार की देर शाम ब्लेड से पर्स काटने योर पॉकेट मारी करने वाली महक 19 वर्षीय शातिर लड़की पुलिस के हत्थे चढ़ गई. गिरफ्तार लड़की मुस्कान उर्फ शादियां सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के मोहसीन गली की रहने वाली है.
दरअसल, खेतान मार्केट के पास भीड़ भाड़ का फायदा उठा मुस्कान मिनटों में ब्लेड से काट उसमें रखे जेवर और सामान गायब कर देती थी. सोमवार को भी मुस्कान ब्लेड लेकर खेतान मार्केट के पास पहुंच गई. इसके बाद जैसे ही एक महिला का ब्लड से पर काटा की महिला कितने हाथ पकड़ लिया. मौके पर मौजूद लोगों ने जब चेक किया तो उसके पास से 41 ब्लेड बरामद हुए.
इस दौरान गश्त कर रही पुलिस पहुंची तो पता चला कि पर काटने वाली लड़की को लोगों ने पकड़ रखा है. इसके बाद उसे गिरफ्तार कर पुलिस थाने ले आई. उससे पूछताछ में बताया है कि वह ब्लेड से पर्स और पॉकेट काटकर क्या जेवर व अन्य सामान गायब करती है.
अन्नु प्रकाश की रिपोर्ट