द एचडी न्यूज डेस्क : अपराधियों ने फतुहा में फिर एक लूट की घटना को अंजाम दिया है. मोटरसाइकिल सवार तीन अपराधियों ने गढ़ोचक के पास हथियार के बल पर एक व्यवसाई से करीब पांच लाख की लूट कर ली. पीड़ित व्यवसाई दिव्याकांत का फतुहा थाने के बगल में हिंदुस्तान लीवर का एजेंसी है. लूट के इसी घटना के मद्देनजर पटना जिले के ग्रामीण पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार ने घटनास्थल पहुंचकर निरीक्षण किया.
एसपी विनीत कुमार ने पीड़ित दिव्याकांत से मुलाकात कर घटना की जानकारी ली. इस दौरान घटनास्थल पर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार के साथ नदी थाना एसएचओ धर्मेंद्र प्रसाद के साथ दीदारगंज और फतुहा थाना के एसएचओ भी मौजूद थे. दिव्य कांत मंगलवार की रात व्यापारियों से तगादा कर कच्ची दरगाह से फतुहा लौट रहा था.
आपको बता दें कि इसी दरमियान गढ़ोचक पुल के पास अपराधियों ने चलती बाइक से दिव्याकांत के बैग को छीनने की कोशिश की, जिससे दिव्य कांत का बाइक अनियंत्रित हो गया और गाड़ी सड़क किनारे जा कर रुक गई. अपराधियों ने हथियार के बल पर दिव्य कांत के बैक को छीन लिया और वापस कच्ची दरगाह की ओर मुड़ गए. बदहवास दिव्य कांत ने फतुहा थाना पहुंचकर आपबीती सुनाई जिसके बाद पुलिस एक्शन में आई. घटना नदी थाना क्षेत्र की है.
विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट