द एचडी न्यूज डेस्क : लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व जमुई सांसद चिराग पासवान आज बिहार के सीवान दौरे पर हैं. उन्होंने आज सीवान जिला के ढेबर में जहरीली शराब पीने से मृतक परिवारजनों से मुलाकात कर सांत्वना दी. चिराग ने जहरीली शराब के मुद्दे पर मीडिया के साथियों से चर्चा की. पटना से सीवान जाने के क्रम में तरवारा चौक और पचरुखी में चिराग पासवान को जनता एवं कार्यकर्ता साथियों वे भव्य स्वागत किया.
आपको बता दें कि सीवान जिला के दरौंदा थाना इलाके के ढेबर गांव में तीन दिन पहले तीन लोगों की हुई मौत को लेकर उनके परिजनों से मिलने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान चिराग पासवान को देखकर पीड़ित रोने लगे तो यह देख सांसद ने गले लगा लिया और सांत्वना दी. मौके पर चिराग गुट के समर्थकों की भीड़ थी.
चिराग पासवान ने कहा कि परिजन शराब पीने से मौत का कारण बता रहे हैं तो प्रशासन का कहना है कि बीमारी से यह घटना हुई है. यही संस्कार है, देख लीजिए गरीबों के साथ एक मोड़ पर किस तरीके से राजनीति हो रही है. इस दौरान चिराग पासवान ने निष्पक्ष जांच और उचित कार्रवाई के साथ-साथ परिजनों को मुआवजा देने की भी मांग की है.
विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट